Joyous News
क्या आपका चेहरा भी रोज धूप में हो जाता है लाल…
अक्सर कई लोगों को खुशी, ग़म या तेज धूप से चहरा लाल हो जाने की समस्या होती है, ये एक आम बात है। लेकिन यदि ऐसा रोज होता है तो रोजेशिया हो सकता है। रोजेशिया एक प्रकार का स्किन रोग होता है। इस बीमारी में चेहरे का लाल हो जाना, फुंसियां निकलना और खुजली जैसी शिकायतें आम बात होती हैं।
रेड वाइन, चॉकलेट, धूप, चिंता, और मसालेदार खाना आदि के खाने से ये बीमारी बढ़ जाती है।
इससे बचाव के लिये चहरे को साफ रखना बहुत जरूरी है। वहीं खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा धूप में निकलने से 15 से 20 मिनट पहले यूवीए और यूवीबी वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं। पानी का भी खूब सेवन करें।