Joyous News
शाओमी रेडमी नोट 3 हुआ लांच, कीमत 9,500 रुपये
शाओमी ने मंगलवार को अपना रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बीजिंग स्थित चीन नेशनल कनवेंशन सेंटर में लांच किया गया।
रेडमी नोट 3 को दो अलग-अलग संस्करण में पेश किया है। एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी इन्टरनल मेमौरी से लैस है मॉडल 9,500 रूपये का है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी इन्टरनल मेमौरी वाला स्मार्टफोन की कीमत 11,500 रुपये है। फिलहाल भारत में इस स्मार्टफोन को लांच करने के लिए कोई जानकारी नहीं दी गई।
खासियत और फिचर
- शाओमी रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का FULL HD (1080 x 1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- ऑक्टा-कोर हेलिया X10 प्रोसेसर है।
- ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 पर काम करेगा।
- एक अहम फ़ीचर 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट की बैटरी मात्र 1 घंटे में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
- फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फ़ीचर से लैस 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।