Joyous News

गुरूवार से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र, पहले दो दिन संविधान दिवस

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन संविधान दिवस के रूप में मनाये जायेगें, क्योंकि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती है। ये दो दिन संसद के दोनों सदनो में 6-6 घंटे संविधान पर विशेष चर्चा होगी।

गुरूवार से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र, पहले दो दिन सविधांन दिवस

Source

सोमवार से शीतकालीन सत्र का कमकाज शुरू होगा, और सभी मुद्दों को उठाया जाएगा।

बता दें कि शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल असहिष्णुता के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है, जबकि सत्ता पक्ष जीएसटी बिल को पारित कराने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button