Joyous News
सोनिया-मनमोहन से चाय पर चर्चा करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्लियामेंट के विंटर सेशन का दूसरा दिन शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आज शाम चाय पर बुलाया है। आज शाम को संसद सत्र की की कार्यवाही समाप्त होने के पश्चात इन नेताओं के बीच मुलाकात होगी।
ऐसा माना जा रहा है प्रधानमंत्री संसद सत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्षी नेताओं से इस बैठक में सहयोग की अपील करेंगे। लेकिन अब देखना यह है की विपक्षी नेता मोदी की बात से कितना सहमत होते है और हर बार की तरह मोदी की चाय इस बार भी कामयाब होती है या नहीं।
आप को बता दें जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए तब मोदी जी ने हैदराबाद हाउस के लॉन में उनके लिए चाय बनाई थी और उनकी चाय का ऐसा असर रहा कि न्यूक्लियर एग्रीमेंट में रास्ते में मौजूद समस्याएं समाप्त हो गई।