Joyous News
लावा ने लांच किया 4499 का नया स्मार्टफोन
![लावा ने लांच किया 4499 का नया स्मार्टफोन](http://i0.wp.com/www.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2015/11/Lava-Iris-Atom-2X.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
लावा ने भारतीय बाजार में एक और सस्ता फोन लांच किया है। लावा आइरिस एटॉम 2X नाम के इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4.5 इंच है। इसकी फंक्शनिंग एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर होगी। सबसे अच्छी बात इसकी कीमत है 4499 रुपए। जिसे कोई भी खरीद सकता है।
लावा आइरिस एटॉम 2X की खासियतः—
- 1.3 गीगा हर्टज क्वार्ड प्रोसेसर
- 1 GB रैम
- 3. 0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
- 8 GB की इंटर्नल मेमोरी
यदि आप नया और सस्ता स्मार्टफोन फोन लेने की सोच रहें हैं तो आपके लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन है।