Joyous News
करिश्मा ने वापस ली अपनी तलाक की अर्जी

करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर ने पिछले साल कोर्ट में आपसी सहमति के आधार पर तलाक की अर्जी दर्ज की थी। लेकिन अब करिश्मा ने तलाक की अपील से अपनी अर्जी वापस ले ली है।
करिश्मा का कहना है कि तलाक की अर्जी देते समय संजय ने जो फाइनेंनशियल कमिटमेंट किए थे, वे उन्हें पूरा करने में नही कर पाए, जिसके कारण अब वे अपनी अर्जी वापस ले रही हैं।
करिश्मा कपूर के वकील क्रांति साठे ने बताया “तलाक की अर्जी के 6 महीने के अंदर संजय को पैसे देने थे जो वह नहीं दे पाए। तो इसी कारण अब हमने तलाक की अर्जी पर सहमति को वापस लेने के लिए आवेदन दे दिया है।”
आपको बता दें कि साल 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की थी। शादी के 11 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग अलग होने का फैसला किया था, लेकिन अब इस मामले से तलाक होना गडबड़ा रहा है।