Joyous News
फारूख ने कहा, पीओके नही है भारत का हिस्सा
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने आज एक विवादस्पद बयान देते हुए कहा कि “पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और रहेगा, जबकि यह कश्मीर भारत का हिस्सा है और हमारे साथ रहेगा।”
अब्दुला ने ये भी कहा कि भारत और पाकिस्तान बातचीत के द्धारा ही कोई रास्ता निकाल सकते हैं।
जम्मू में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के ससुर और पूर्व कांग्रेस नेता गिरधारी लाल डोगरा की 28वीं पुण्यतिथि पर आए फारूक अब्दुल्ला ने संसद में 1994 में पारित रेजोल्यूशन के उलट कहा है कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) पाकिस्तान का हिस्सा है।
इस बयान पर जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि पीओके जिस पर पाक का कब्जा है वो भारत का हिस्सा है।