Joyous News

दिल्ली परिवहन निगम की मुश्किलें बढीं, अदालत ने दिया नोटिस

दिल्ली परिवहन निगम की मुश्किलें बढ़ गईं है, अदालत ने सोमवार को आदेश दिया है की दिल्ली परिवहन निगम, मिलेनियम बस डिपो को 27 जनवरी 2016 तक, जो की यमुना नदी के किनारे पर स्थित है उसे वहां से खाली कर दे।

मिलेनियम बस डिपो को राष्ट्रमंडल खेलों के समय बनाया गया था। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को 2010 में 60 करोड़ रुपए के खर्च से 50 एकड़ क्षेत्र में यह बस डिपो बनाया गया था।

दिल्ली परिवहन निगम की मुश्किलें बढीं, अदालत ने दिया नोटिस

Source

दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनमोहन ने दिल्ली परिवहन निगम को इस दिनांक तक यह जगह रिक्त करने का आदेश दिया है और साथ ही जाहिर किया है कि ऐसा नहीं करने पर एक फरवरी को निगम के प्रबंध निदेशक को व्यक्तिगत रूप से पेश होना पड़ेगा।

अदालत ने कहा दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) समय-समय पर स्थिति रिपोर्ट देता रहा है जिससे पता चलता है की नरेला में 10 एकड़, आनंद विहार में 16.33, सरायकाले खा में 8.25 एकड़, एकड़ और रोहिणी फेज पांच में 20 एकड़ जमीन आबंटित की जा चुकी

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button