Joyous News
उपचुनावः झाबुआ-रतलाम पर कांग्रेस को बढ़त और देवास में खिला कमल का फूल
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था | लेकिन अब विधानसभा और लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे एक जैसे ही हैं| मध्य प्रदेश में हुए लोकसभा और विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव परिणाम आज आ गए हैं।
झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 50 हजार वोटों से आगे है। बीजेपी ने झाबुआ से निर्मला भूरिया और कांग्रेस की तरफ से कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार बनाया था। झबुआ-रतलाम सीट पर पहले बीजेपी से सांसद दिलीप सिंह थे, इसी साल जून में इनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।
वहीं देवास विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की गायत्री राजे ने लगभग 29 हजार वोटों से कांग्रेस को मात दे दी है।
तेलंगाना की वारंगल सीट पर टीआरए, 2 लाख 32 हजार से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। तेलंगाना में कांग्रेस, दूसरे स्थान पर है और बीजेपी-टीडीपी तीसरे पायदान है।