Joyous News
एयर इंडिया की सीधी उड़ान दिल्ली टू सैन फ्रांसिस्को
![एयर इंडिया की सीधी उड़ान दिल्ली टू सैन फ्रांसिस्को](http://i0.wp.com/www.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2015/11/boeiirndia.jpg?resize=625%2C415&ssl=1)
2 दिसंबर से एयर इंडिया सैन फ्रांसिस्को तक सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसके बीच में कोई स्टॉप नही होगा।
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक कॉम्पटिशन आयोजित किया है, जिसका नाम है ‘नॉनस्टापएयर इंडिया’ इस कॉमपटिशन में एयर इंडिया और इसकी सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सेवा के बारे में पांच सवाल पूछे जाएंगे।
2 दिसंबर को इस सेवा के शुरू होने के मौके पर भारत और अमेरिका के कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। कंपनी ने हफ्ते के तीन दिन रविवार, बुधवार, शुक्रवार को उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।
आपको बता दें कि अमेरिका के पश्चिम तट से भारत के लिए ये पहली सीधी उड़ान होगी।