Joyous News
सुल्तान के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे ‘सलमान’
![सुल्तान के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे ‘सलमान’](http://i0.wp.com/www.oneworldnews.com/wp-content/uploads/2015/11/salman-khan-wallpapers-5.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
सलमान ‘सुल्तान’ के बाद ‘बॉडीगार्ड-2’ में काम करेंगे। इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त है। ‘सुल्तान’ की शूटिंग अगले साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में पूरी हो जाएगी। इसकी शूटिंग के बाद सलमान आराम करने के बजाय अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘बॉडीगार्ड-2’ की शूटिंग में लग जाएंगे।
बॉडीगार्ड 2011 में आई सलमान की एक्शन फिल्म थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में करीना कपूर खान थीं।
अभी तक अतुल अग्निहोत्री ने स्टार कास्ट को फाइनल नही करा है, लेकिन सलमान के फिल्म में होने से अगले साल की बहुचर्चित फिल्म बन गई है ‘बॉडीगार्ड-2’।