Joyous News
नेस्ले मैगी के बाद पास्ता में पाया गया अधिक लेड
मैगी रीलॉन्च के बाद नेस्ले को दोबारा झटका लग सकता है। जी हां, उत्तर प्रदेश सरकार की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में नेस्ले कंपनी के ‘पास्ता’ के नमूनों में लेड की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई है।
मऊ के डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कहा “इसके सैंपल फूड कमिश्नर को भेज दिए गए हैं। अब हम उनकी ओर से निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं।”
अधिकारियों के अनुसार पास्ता के नमूने, जांच में असफल रहे। इनमें लेड की मात्रा छह पीपीएम पाई गई जबकि तय सीमा 2.5 पीपीएम है। हालांकि, कंपनी नेस्ले इंडिया ने कहा है कि पास्ता 100 फीसदी सुरक्षित है। जांच के बाद ही मैन्युफैक्चरिंग की गई थी।