Joyous News

9 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, अश्विन बने हीरो

भारत ने नागपुर टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हराकर ये शृंखला अपने आम कर ली है। 11 साल बाद भारत को यह मौका हाथ लगा है, जिसमें विराट कोहली की कप्तानी में देश में ही भारत की यह पहली शृंखला जीत है और भारत ने यह जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को 2-0 से कब्ज़ा लिया है।

विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट और अमित मिश्रा ने 3 विकेट लिए।

9 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, अश्विन बने हीरो

Source

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में मात्र 79 रन पर ही सिमट गई। भारत के खिलाफ यह उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। जबकि भारतीय टीम भी दूसरी पारी में मात्र 173 रन ही बना सकी और पहली पारी की 136 रन की बढत के कारण उसने दक्षिण अफ्रीका को 310 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 185 रन बनाने का ही मौका दिया और इस मैच को 124 रनों से जीतकर इस शृंखला को कब्ज़ा लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह हार बहुत दर्दनाक हैं, 9 साल बाद दक्षिण अफ्रीका विदेश में कोई शृंखला हारा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button