Joyous News
HSBC अपनी बैंकिंग सर्विस भारत में कर देगा बंद
HSBC बैंक भारत से अपनी प्राइवेट बैंक सेवा बंद करने जा रही है। बैंक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि “वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद, इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। इस स्टैटजी से HSBC का व्यवसाय आसान होगा साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी।”
हालांकि, बैंक ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि वे कब अपना कारोबार भारत से समेटेगा।
बता दें कि कुछ समय पहले भारत की GDP ग्रोथ रेट 8 से 9 प्रतिशत थी। जिसके कारण कई विदेशी बैंकों ने भारत में अपनी शाखाएँ खोली थीं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बैकों को अब मुनाफा कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।