Joyous News

जनवरी से बढ़ जाएंगे BMW के दाम

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी BMW ने अपने सभी वाहनों की कीमतों में जनवरी के पहले हफ्ते से दाम बढ़ाने की घोषणा की है। यह बढ़ोत्तरी तीन प्रतिशत तक की हो सकती है। मिनी रेंज सहित कंपनी के सभी वाहन इस बढोत्तरी के चलते महंगे हो जाएंगे।

फिलिप वोन सह्र जोकि BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष है उन्होंने कहा, “कीमतों में बढ़ोत्तरी कस्टमरों को बेहतरीन वाहन उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है, जिससे उन्हें वाहन चलाने का एक अलग एहसास बना रहे।”

जनवरी से बढ़ जाएंगे BMW के दाम

Source

बता दें कि BMW आज के समय में भारत में गाड़ियों की बड़ी रेंज की बिक्री करती है।

इन गाड़ियों में सेडान 1,3,5,6 और 7 सीरीज एवं एसयूवी एक्स1, एक्स3, एक्स5, स्पोर्ट्स कार एम सीरीज और हाइब्रिड माल् आई8 शामिल हैं। इन सब की कीमतें 29.9 लाख रुपये से 2.29 करोड़ रुपये के बीच है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button