Joyous News
भारत में दिसम्बर में लॉन्च होगी Moto 360 स्मार्टवॉच, जाने क्या है ख़ास…
मोटोरोला ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Moto 360 को लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टवॉच के दो संस्करण पेश किये जा सकते है जिसके बारे में 1 दिसंबर को ही बताया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इसे 1 दिसंबर दिल्ली में लॉन्च किया जायेगा, जिसके लिए कंपनी ने इन्विटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है। यह मोटोरोला की सेकेंड जनरेशन की स्मार्टवॉच है।
इस स्मार्टवॉच की साइज पुरुषो के लिए 46mm और महिलाओं के लिए 42mm होगा। इस स्मार्टवॉच को बर्लिन में, IFA 2015 के दौरान सितम्बर में लॉन्च किया जा चुका है अमेरिका में इस स्मार्टवॉच की कीमत 19,800 रुपये है. लेकिन भारत में इनकी कीमत के बारे में कोई ज्यादा खास जानकारी अभी नहीं दी गयी है। यह बाजार में गोल्ड, शाइनी क्रोम और मेटालिक ब्लैक के रंगों में मिल सकते हैं
विशेषताएं
- 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर
- 512MB रैम
- 1.37 इंच और 1.56 इंच स्क्रीन साइज
- 4GB इंटरनल मैमोरी
- 300mAh की बैटरी दी गई है
- ब्लूटूथ 4.0 और वाई फाई
- एंबिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलरोमीटर सेंसर