Joyous News
प्रशंसा करें, लेकिन ज़रा संभलकर
क्या आप जानते है किसी की प्रशंसा करना, किसी को खुश भी कर सकता है और किसी को नाराज भी कर सकता है। आप उनकी दिल से तारीफ करना चाह रहें हो, लेकिन शायद आपके बोलने का तरीका सहीं नहीं होने के कारण वह आपसे नाराज भी हो सकते हैं।
जैसे आपने किसी को बोला “आज आप अच्छे लग रहे हो”, ये बोलने का गलत तरीका है, क्योंकि आपने उसे बोला की, तुम आज अच्छे लग रहे हो यानी वे रोज अच्छे नही लगते।
दूसरा प्रशंसा करने का गलत तरीका ये है कि आप बोलें “ये तुम पर ऐसा लग रहा है अगर तुम इसे ऐसे पहनते तो ज्यादा अच्छा लगता।” ऐसे प्रशंसा करने में आप न चाहते हुए भी दूसरे की बुराई कर देते है य़ा फिर बिना मांगी एडवाइस दे देते हैं।
तो हमेशा याद रहे की किसी की भी प्रशंसा करने से पहले अपने शब्दों पर अवश्य ध्यान दें।