Joyous News

XUV500 का ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च, जानिए कीमत

महिंद्रा कार कंपनी ने अपनी एक्सयूवी 500 का ऑटोमेटिक वेरिएंट पेश किया है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए (एक्सशोरूम) रखी है।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 के इस नए मॉडल में पहले वाली एक्सयूवी 500 जैसी ही खूबियां है लेकिन भारत में बढ़ती ऑटोमेटिक गियर बॉक्स कारों की मांग के कारण 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए हैं। जो पहले ही महिंद्रा स्कॉर्पियो में भी दिए जा चुके हैं और साथ ही स्टैंडर्ड ट्रिम में 6-स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स दिए गए हैं।

 XUV500 का ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च, जानिए कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 500 में 2.2-लीटर एम-हवॉक डीजल इंजन है, जो 140 बीएचपी पावर के साथ 330 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

भारतीय कार बाजार में बढ़ती ऑटोमेटिक गियर बॉक्स कारों की मांग के कारण बहुत सी कंपनियों ने बाजार में ऑटोमेटिक गियर कारो को लांच किया है और सभी कंपनियों में प्रतियोगिता शुरू हो गयी है।

इस नए मॉडल में कोई खास बदलाव नहीं किए गए है, लेकिन पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 6-वे पावर ड्राइव सीट व रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स की वजह से ये लोगों के दिल आकर्षित करेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button