Joyous News

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत ने दिया 216 रन का लक्ष्य

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विदर्भ क्रिकेट मैदान पर आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों भारत को पहले ही दिन में ७८.२ ओवर में २१६ रन के लक्ष्य के साथ समेट दिया है।

भारतीय टीम ने इस मैच में वरुण एरॉन के स्थान पर रोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी के स्थान पर अमित मिश्रा को खेलने का अवसर मिला है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केल एबाट की जगह साइमन हार्मर को खिलाया जा रहा है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत ने दिया 216 रन का लक्ष्य

Source

भारत की तरफ से पहले मैदान में मुरली विजय और शिखर धवन ने बल्लेबाजी की और इन दोनों ने पहले घंटे में कोई विकेट नहीं गिरने दिया था। मोहाली में धवन दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाये थे, लेकिन बेंगलुरू में उन्होंने नाबाद 45 रन बनाये। लेकिन तेरहवें ओवर में पचास रन की साझेदारी के साथ धवन, 12 रन बनाकर आउट हो गए। फिर भारत को दूसरा झटका 22वे ओवर में विजय(40) के आउट होने पर लगा।

इसी तरह भारत 78.2 ओवर में 10 विकेट खो 215 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (21), भारतीय कप्तान विराट कोहली (22), अजिंक्य रहाणे (13), रोहित शर्मा (2), रवींद्र जडेजा (34) रिद्धिमान साहा (27), रविचंद्रन अश्विन (15) और अमित मिश्रा (3) भी एक-एक करके पवेलियन लौट गये|

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की काफी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, मोर्ने मोकल 17 ओवर में 35 रन देकर भारत को 3 झटके दे चुके है, साइमन हार्मर 27 ओवर में 78 रन 4 विकेट, कागीसो राबाडा 17 ओवर 1 विकेट, डीन एल्गर ने 4 ओवर 1 विकेट और इमरान ताहिर 12.5 ओवर में 41 देकर 1 हासिल किया है।

टीम विवरण

भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और रोहित शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, स्टीयान वान जिल, फाफ दू प्लेसिस, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेन विलास, साइमन हार्मर, कागीसो राबाडा, मोर्ने मोकल और इमरान ताहिर।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button