असहिष्णुता के मुद्दे पर बोले आमिर, खड़ा हो गया बवाल
देश में बढ़ते असहिष्णुता के मुद्दे पर पहली बार बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कुछ ऐसा बोला दिया कि कई बॉलीवुड स्टार ने उनका विरोध किया।
दिल्ली में रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स में शामिल होने आए आमिर खान ने असहिष्णुता के मुद्दे पर कहा कि उनकी पत्नी किरन, देश में जो हो रहा है उससे काफी चिंतित है, इसी को देखते हुए वह देश से बाहर जाने की इच्छा जताती है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सताती रहती है।
आमिर के इस बयान पर अभिनेता अनुपम खेर ने टवीट् करके उनसे सवाल किया कि, “क्या तुमने अपनी पत्नी से पुछा है कि वे किस देश में जाना चाहती हैं, क्या तुमने उन्हें बताया नहीं कि इसी देश ने तुम्हे आमिर खान बनाया है।”
यही नहीं, बीजेपी सांसद परवेश रावल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आमिर एक योद्धा है, उन्हें इस देश को छोड़ने के बारे में नही बल्कि इस परिस्थिति को बदलने के बारे में सोचना चाहिए।
हालांकि, आमिर के इस बायान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका समर्थन किया और कहा कि “आमिर का कहा हुआ हर शब्द सच है और मैं आवाज उठाने के लिए आमिर की तारीफ करता हूं।” वहीं दूसरी ओर बीजेपी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोगों की आवाज को दबाना बंद कर देना चाहिए।